नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बेंगलुरु के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में एक 21 साल के छात्र द्वारा अपनी ही साथी के साथ कॉलेज के शैचालय में रेप करने का मामला सामने आया है। इस घटना का खुलासा करीब पांच दिनों के बाद हुआ। आरोपी ने पीड़िता से यहां तक पूछा कि अबॉर्शन पिल तो नहीं चाहिए। इसके बाद पीड़िता अपने दोस्तों के पास गई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आपको बता दें कि यह घटना 10 अक्टूबर की बताई जा रही है, जबकि पीड़िता ने 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार के लिए दंड) के तहत दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे और सहपाठी रहे हैं। जीवन गौड़ा छठे सेमेस्टर में पढ़ रहा है, जबकि पीड़िता स...