देवरिया, अक्टूबर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मैरेज हॉल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें अश्लील गाने पर किए गए डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही महाविद्यालय में खलबली मच गई और आनन-फानन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने वायरल वीडियो के जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्राचार्य ने समिति से सात दिनों के अंदर जांच आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि महाविद्यालय से बिना अनुमति लिए ही महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा 7 अक्तूबर को शहर में स्थित एक मैरेज हॉल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें मंच पर महाविद्यालय के नाम का एक पोस्टर भी लगाया गया था। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भोजपुरी क...