गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में शुक्रवार को हैकाथॉन कोडिंग इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एमसीए और बीसीए के छात्रों ने अपनी प्रोग्रामिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने किया और कहा कि यह प्लेटफॉर्म युवाओं में नवाचार, स्टार्टअप, थिंकिंग, नेतृत्व क्षमता और प्रोग्रामिंग उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने रियल टाइम टेक्निकल प्रॉब्लम्स सॉल्व किए। इसी के आधार पर इनोवेशन, एल्गोरिदम कोड, ऑप्टिमाइजेशन और टीम वर्क का मूल्यांकन किया गया। विजेता टीमों को नगर पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...