हापुड़, अगस्त 14 -- एक मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग बिल्डिंग में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। यह मामला कॉलेज से बाहर केवल एक वीडियो वायरल होने से निकला है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार नर्सिंग बिल्डिंग में एक छात्र द्वारा टिप्पपणी करने का मामला प्रकाश मे आने पर परिसर में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर डंडे चले। इसी बीच कुछ छात्रों ने मारपीट की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...