कानपुर, नवम्बर 11 -- सरसौल। रेलवे स्टेशन सरसौल स्थित शंकरानंद महाविद्यालय से चोरों ने सोमवार देर रात लगभग एक लाख रुपये नकद व कीमती सामान पार कर दिया। मंगलवार को कालेज में विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा भी शुरू होनी थी। कालेज के अनुज उत्तम ने बताया दोनो कार्यालयों के ताले तोड़कर चोरों ने फीस के रखे लगभग एक लाख रुपये, कंप्यूटर, लैपटाप, सीपीयू , डीवीआर भी उठा ले गए। सात अलमारियों के लाकर तोड़े गए हैं। लगभग 10 सीसी कैमरे भी चोरों ने तोड़ डाले। कालेज प्रबंधन के सचिन उत्तम ने महाराजपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...