बेगुसराय, फरवरी 1 -- बीहट। आरसीएसएस कॉलेज बीहट के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेश चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। कॉलेज कर्मियों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्राचार्य डा. राजन कुमार ने बताया कि कॉलेज की स्थापना काल से ही वे महाविद्यालय में कार्यरत थे। शुक्रवार को पैतृक आवास आलापुर में ह्दय गति रूक जाने के कारण उनका निधन हो गया था। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...