संवाददाता, जुलाई 14 -- यूपी के अलीगढ़ के टीकाराम कन्या महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिस में सोमवार को एक छात्रा संदिग्ध रूप में घायल अवस्था में मिली। छात्रा के हाथ और शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। छात्रा को एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे। छात्रा की ये हालत कैसे हुई? यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। कैंपस में एक छात्रा के इस तरह घायल पाए जाने की सूचना से छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल के ऑफिस को घेर लिया। छात्रा की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। कॉलेज की प्राचार्य प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एनसीसी कार्यालय में एक छात्रा घायल अवस्था में मिली है। जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। घायल छात्रा को तुर...