बागपत, नवम्बर 23 -- कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज और एमएम इंटर कॉलेज के बीच चल रहा आवासीय भवनों का विवाद अब अदालत में पहुंच गया है। डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति ने भवनों को डिग्री कॉलेज का बताते हुए स्वामित्व के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत में वाद दायर किया है। दायर वाद में डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति के मंत्री नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इंटर और डिग्री कॉलेजों की स्थापना शिक्षाविद स्वामी डालचंद ने कराई थी। तभी उन्होंने डिग्री कॉलेज से लगे हुए शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए दक्षिण मुखी और उत्तरी मुखी आवास भी बनवाए थे। इनमें दक्षिण मुखी सभी आवास डिग्री कॉलेज के लिए बनवाए गए थे। 22 दिसंबर 1991 को दोनों कॉलेजों की प्रबंध समितियों के बीच भी इन भावनों को लेकर समझौता हुआ था। जिसमें ये भवन डिग्री कॉलेज को दिए गए थे। इनमें रहने वाले शिक्ष...