रांची, जून 5 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में आरटीसी इंटर कॉलेज का छात्र हिमांशु कुमार प्रखंड टॉपर बना। हिमांशु पांचा गांव निवासी दिलेश्वर साहू का पुत्र है। हिमांशु के पिता रामगढ़ में कंपनी में काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। हिमांशु ने बताया कि वह कॉलेज के अतिरिक्त ढाई घंटे घर में कॉलेज में पढ़ाया हुए पाठ की रीडिंग करता था। वह ग्रेजुएशन के साथ-साथ पुलिस सेवा और भारतीय सेना में जाने की तैयारी करेगा। उसने बताया कि मैट्रिक में भी वह अच्छे नंबर से पास हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...