मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में शुक्रवार को सत्र 2021-25 के विद्यार्थियों का अंतिम दिन था। अंतिम दिन छात्र कॉलेज की यादों को सेल्फी खींचकर मोबाइल में कैद कर रहे थे। एमआईटी के हर कोने पर छात्रों का समूह अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर खिंचाने में लगा था। दोस्तों के अलावा शिक्षकों के साथ भी छात्रों ने तस्वीर खिंचाई। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। पीआरओ डॉ. चेतना सागर और दीप शिखा ने बताया कि सभी विभागों में शिक्षकों और छात्रों ने तस्वीरें खिंचवाकर यादें ताजा कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...