रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज में आयोजित अंतर-कक्षा युवा महोत्सव 'सप्तरंग', बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा को निखारें और स्वरोजगार अपनाएं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थी जो सीखते हैं, वह जीवनपर्यंत साथ रहता है, जो उनको कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प देता है। दो दिवसीय इस महोत्सव में नृत्य, फोटोग्राफी, रील निर्माण, रंगमंच सहित दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागी रांची विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में गोस्सनर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्...