भभुआ, मई 22 -- कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य पर महाविद्यालय में मनमानी करने का लगाया आरोप बोले, कॉलेज में छात्र हित को ले प्राचार्य की ओर से नहीं किया जा रहा काम (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य का पुतला फूंका। महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुतला लेकर पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए उनपर कई आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि महाविद्यालय स्नातक में नामांकन कर चुके सत्र 2023-27 के एससी-एसटी छात्रों का नामांकन शुल्क वापस करना था। लेकिन, नहीं किया जा सका है। विद्यार्थी परिषद की ओर से महाविद्यालय में किए गए युवा संसद कार्यक्रम के दौरान कई तरह की अनियमित सामने आई थी, जिसको लेकर महाविद्याल...