देवरिया, जून 26 -- सलेमपुर (देवरिया)। बापू इंटर कॉलेज की भूमि में अवैध कब्जा किए जाने की आरोप प्रबन्धक ज्योतिमा सिन्हा व प्रधानाचार्य संतोष चैरसिया ने लगाया है। प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने इस मामले में बुधवार को एसडीएम को जानकारी देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 80, 81,82 बापू महाविद्यालय किशोरगंज, बापू इण्टर कॉलेज सलेमपुर की भूमि है। कॉलेज की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश को लेकर जेसीबी मशीन से साफ कराया गया। वहां गिट्टी गिराई गई और मंगलवार की रात 2 बजे के करीब अवैध रूप से बैरिकेटिंग कर ली गई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस को पूर्व में भी 18 जून को भूमि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तहरीर दी गई थी। इसके बावजूद भी भू...