आगरा, जुलाई 9 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा कॉलेज ने एक बार फिर से खेल मैदान पर मेट्रो निर्माण को अवैध बताया है। साथ ही बुधवार को इसकी शिकायत उच्च शिक्षामंत्री से करते हुए निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। प्राचार्य के साथ मिले प्रतिनिधिमंडल को उच्च शिक्षा मंत्री ने संबंधित विभागों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। बता दें कि आगरा कॉलेज की ओर से लगातार मेट्रो के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कॉलेज स्टाफ क्लब और प्राचार्य की ओर से पिछले दिनों मंडलायुक्त से भी इसकी शिकायत की गयी थी। इसके साथ ही कॉलेज की ओर से आरोप लगाए गए थे कि मेट्रो ने अवैध रूप से कब्जा किया है और निर्माण कराया है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के साथ प्राचार्य प्रो. सीके गौतम के निर्देशन में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर ...