गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पीपीगंज के थवईपार स्थित श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। 30 वर्षों से चली आ रही अनियमितताओं और शिक्षा विभाग की ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण एक ही परिवार के सदस्य नियमों के विरुद्ध प्रबंधक बनते रहे। इस गंभीर मामले की जांच के बाद मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने समिति को भंग कर दिया है और जिलाधिकारी से नियंत्रक नियुक्त करने की संस्तुति की है। विवाद की शुरुआत वर्ष 1991 में हुई, जब विद्यालय में आंतरिक मतभेद और अव्यवस्था के कारण देवी शरण त्रिपाठी को प्रबंधक नियुक्त किया गया। नियमानुसार, प्रबंध समिति का हर तीन साल पर चुनाव होना चाहिए था, लेकिन 2005 तक कोई चुनाव नहीं हुआ। उनके निधन के बाद, पुत्र महेंद्र त्रिपाठी को प्रबंधक बना दिया गया, जबक...