मऊ, मार्च 5 -- मधुबन (मऊ)। थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने मंगलवार की अपराह्न अचानक स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आनन फानन में घायल छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मधुबन थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी 20 वर्षीय सलोनी पुत्री दयानंद दुबे शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार को वह नित्य की भांति महाविद्यालय में पढ़ने आई थी। दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अचानक कॉलेज के दूसरी मंजिल की छत पर गई और वहां से कूद गई। छात्रा द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरे महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महाविद्यालय के ...