वाराणसी, मई 8 -- वाराणसी, संवाद। सुंदरपुर के कर्मजीतपुर स्थित धीरेन्द्र महिला कॉलेज की तीसरी मंजिल से एमएससी की 24 वर्षीय छात्रा दीपिका सिंह गुरुवार को कूद गई। उसे गंभीर हाल में सुंदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालात नाजुक है। चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि कंदवा (मंडुवाडीह) निवासी दीपिका सिंह की मां की तबीयत खराब है। कंदवा स्थित एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह पिता दिवाकर सिंह ने दीपिका से पत्नी के लिए खाना बनाने को कहा। देर होने पर उन्होंने बेटी को डांट दिया। उसके बाद खान लेकर अस्पताल चले गए। इधर, सुबह करीब 10 बजे दीपिका कॉलेज पहुंची। कुछ देर क्लास करने के बाद तीसरी मंजिल पर पहुंची और वहां से...