नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने नरेला एक गांव में रोहिग्यों के अवैध कब्जे का दावा किया है। उन्होंने इस सिलसिले में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है और उन्हें वहां से हटाने की मांग की है। चंदोलिया उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और रोहिंग्याओं द्वारा कथित रूप से कब्जाई गई भूमि उनके निर्वाचन क्षेत्र में आती है। उनका दावा है कि नरेला के सिंघु गांव में कॉलेज निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन पर माज और रोहिंग्याओं ने अवैध कबजा किया हुआ है। उन्होंने अपने लेटर में लिखा, हाल ही में नरेला के सिंघु गांव के अपने दौरे के दौरान मुझे यह देखकर निराशा हुई कि जहां एक कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित था, उस क्षेत्र में फिलहाल रोहिंग्याओं का अवैध कब्जा है। चंदोलिया ने ये पत्र एक अगस्त ...