कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र स्थित झुमरी तिलैया कॉमर्स इंटर कॉलेज करमा की जमीन को लेकर कॉलेज के पूर्व सचिव डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बयान जारी किया है। कहा है कि कॉलेज की किसी भी जमीन को किसी निजी व्यक्ति के हाथों न तो बेचा गया है और न ही बेचा जा सकता है। डॉ. प्रसाद के अनुसार कॉलेज की जमीन ग्रामीणों द्वारा दान में नहीं दी गई, बल्कि सभी जमीन विधिवत खरीद कर 'राज्यपाल' के नाम रजिस्ट्री कराई गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की संपत्ति राज्यपाल के नाम निबंधित होने के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित है तथा इसे कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत उपयोग हेतु खरीद या बेच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से अवगत कराने के लिए वे उपायुक्त को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रशासन से कॉलेज की जम...