समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से कॉलेज की एक छात्रा को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत अपहृत छात्रा के पिता के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना कांड सं. 159/2025 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री बीए पार्ट 1 की छात्रा है। वह मंगलवार की सुबह अपनी सहेली के साथ कॉलेज जाने के लिए समस्तीपुर की ओर निकली थी, जो शाम तक लौटकर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बी एलौथ निवासी मो. नौशाद के पुत्र मो. दिलशान ने गलत नीयत से लव जिहाद में उसे भगा कर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...