कोडरमा, नवम्बर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरएलएसवाई इंटर कॉलेज के नवनियुक्त शासी निकाय सचिव राजकुमार यादव ने गुरुवार को कॉलेज पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया। सचिव यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खरे उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कॉलेज में पूर्व में हुई सभी गड़बड़ियों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज कर्मियों से आह्वान किया कि वे पुरानी गलतियों को भुलाकर नई ऊर्जा और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है, और कॉलेज के विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्...