बागपत, अगस्त 21 -- बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा भंग करने के निर्णय पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कमेटी के भंग होने के बाद प्रबंध समिति के प्रबंधक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। पिछले वर्ष बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति का चुनाव हुआ था जिसमें अनिल यादव निर्विरोध प्रबंधक चुने गए थे। चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कमेटी के सदस्य हाईकोर्ट चले गए थे जिसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने दो माह पहले प्रबंधक अनिल यादव सहित पूरी प्रबंधक समिति को भंग कर दिया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा की गई कार्यवाही के बाद प्रबंधक अनिल यादव ने हाईकोर्ट का रुख किया था जिसके बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा की गई कार्यवाही पर रोक लगा दी। समिति के बहाल होने ...