जहानाबाद, मई 7 -- राम लखन सिंह यादव कॉलेज जहानाबाद के सचिव बनाये गये चंद्र प्रकाश जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। मगध विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय जहानाबाद का सचिव चंद्र प्रकाश को बनाया गया है। सचिव बनाये जाने पर कॉलेज परिसर में बुधवार को उनका अभिनंदन किया गया एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज प्रांगण में डॉ. राम लखन सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा संस्थापक सचिव स्व. प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को स्मरण करते हुए कॉलेज के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। श्री चंद्र प्रकाश ने सचिव पद ग्रहण करने के बाद कहा कि यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है कि मुझे राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का सचिव नियुक्त किया ...