बागपत, अगस्त 30 -- नगर के जनता वैदिक इंटर कॉलेज का पिछले एक माह से विद्युत कनेक्शन कटा हुआ है। इस बात से नाराज छात्रों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने परिसर के मुख्य गेट के बाहर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगने वाले छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े थे। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया। ऊर्जा निगम द्वारा पिछले एक माह पूर्व बकाया बिल जमा नहीं किए जाने से विद्यालय परिसर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिसके चलते छात्रों को भीषण गर्मी व उमस के बीच क्लासरूम में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। एक माह से अधिक समय से परेशानी झेल रहे विद्यालय के छात्रों का धैर्य जवाब दे गया। गर्मी से परेशान समस्त छात्र अपने-अपने क्लासरूम से बाहर निकल आए और मैदान में...