मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यलाय सेवा आयोग से नियुक्त हुए सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाणपत्र की जांच में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कई अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाणपत्र ऐसे कॉलेजों से जारी हुए हैं, जो अभी प्रस्तावित हैं। उन्हें संबद्धता नहीं मिली है। प्रस्तावित कॉलेजों से अनुभव प्रमाणपत्र बनवाकर अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में 10 अंक प्राप्त कर लिये हैं। जिन प्रस्तावित कॉलेजों ने अनुभव प्रमाणपत्र दिये, उनमें शिक्षकों की ज्वाइनिंग का तो जिक्र है, लेकिन सेवा कंफर्म है या नहीं इसकी चर्चा नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि विवि ने भी प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने के समय यह नहीं देखा कि कॉलेज है भी या नहीं। बिना भौतिक सत्यापन के विश्वविद्यालयों से अनुभव प्रमाणपत्र को अग्रसारित कर दिया गया। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार ...