देवघर, अगस्त 21 -- देवघर प्रतिनिधि शहर के गांधीनगर से 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्र के लापता हो गया है। छात्र अन्य सहपाठियों के साथ किराये के मकान में रह रहा था। घटना की जानकारी तब मिली जब उसके साथ रहने वाले छात्रों ने बुधवार को नगर थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। लापता छात्र का नाम मयंक गुप्ता बताया गया है। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे वह अचानक बिना किसी को कुछ बताए कमरे से बाहर चला गया। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिजनों और दोस्तों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। सहपाठियों ने खुद पहले कई घंटों तक उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाना पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने युवकों को पहले लिखित रूप से सूचना देने को कहा, ताकि औपचारिक रूप से छात्र की गुमशुदगी दर्ज की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्त...