हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के लाढ़पुर स्थित इंटर कॉलेज में ऑफिस खोलते वक्त कर्मचारी को सांप ने डंस लिया। अस्पताल में उपचार से स्वास्थ्य लाभ होने पर सभी ने राहत की सांस ली। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बलना निवासी सत्यवीर सिंह लाढ़पुर स्थित मानिकचंद्र इंटर कॉलेज में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। सोमवार की सुबह वह कॉलेज के दफ्तर को खोल रहे थे। इसी दौरान ऑफिस में निकले सांप ने कर्मचारी को डंस लिया। कर्मचारी को आनन-फानन में कॉलेज के स्टाफ ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर काफी देर तक चले उपचार के बाद कर्मचारी को स्वास्थ्य लाभ होने पर सभी ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...