दुमका, जून 18 -- रानेश्वर। मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज की महिला छात्रावास को किराए पर दिए जाने के मामले में कॉलेज प्रबंधन और एनजीओ के बीच विवाद खड़ा हो गया है। इस छात्रावास का निर्माण महिला छात्रों के आवासन और पठन-पाठन के लिए कल्याण विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन वर्तमान में यहां एक भी छात्रा नहीं रहती है। गिरिडीह की एक एनजीओ ने इस छात्रावास पर अपना कब्जा जमा लिया है। पूर्व में एनजीओ द्वारा यहां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था, लेकिन अब यह केंद्र बंद है। एनजीओ द्वारा छात्रावास का किराया भी नहीं दिया जा रहा है। कॉलेज कर्मियों ने एनजीओ से बकाया किराया भुगतान लेकर छात्रावास खाली कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...