दुमका, नवम्बर 18 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर में शिक्षक एवं अन्य कर्मी के लंबित वेतन भुगतान मामले को लेकर जिला शिक्ष पदाधिकारी ने तलब किया है। गौरतलब हो कि दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में उपरोक्त मामले को लेकर शिक्षक एवं शिक्षेकत्तर कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, जताया विरोध शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच किए जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर के प्राचार्य को पत्र लिखकर मामले का स्पष्ट प्रतिवेदन दिए जाने का निर्देश दिया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के बाद प्राचार्य ने प्रतिवेदन के आलोक में कहा है कि कॉलेज के सचिव के समक्ष वेतन भुगतान...