गुड़गांव, फरवरी 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज में एक लिपिक ने प्रोफेसर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर प्राचार्य से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर लिपिक को परेशान कर रही है। इसको लेकर कॉलेज कर्मियों ने गुरुवार को काला रिबन बांधकर प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलेज कर्मियों का कहना कि इससे पहले भी प्रोफेसर ने कई बार दुर्व्यवहार किया है। प्रदर्शन करने वाले कर्मियों ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। वहीं प्रोफेसर का कहना है कि आरोप गलज लगाया गया हैं। उन्होंने किसी भी कर्मी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया है। उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...