मेरठ, जनवरी 4 -- मवाना। मवाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के दो कर्मचारियों पर कक्षा 12 के छात्र के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित की मां ने थाने मवाना पहुंचकर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मोहल्ला काबली गेट निवासी दीपांशु पुत्र सुनील कुमार एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। आरोप है कि दो जनवरी को वह कॉलेज की छुट्टी के बाद अपनी पड़ोसी छात्रा के साथ कॉलेज के बाहर खड़ा था। इसी दौरान कॉलेज के दो कर्मचारी वहां पहुंचे और दीपांशु को जबरन कॉलेज के अंदर खींचकर ले गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि कर्मचारियों ने उसका मोबाइल फोन मंगवाकर उसकी जांच की। इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे भगा दिया। पीड़ित की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोपि...