पटना, नवम्बर 9 -- कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राओं को डाकघर की कार्यप्रणाली से जोड़ा जाएगा। इसके लिए डाक विभाग बिहार सर्किल ने राज्यभर के स्कूल और कॉलेजों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में आईआईटी पटना, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज और डॉन बास्को एकेडमी में डाकघर खोला जाएगा। स्कूल प्रशासन ने डाक विभाग बिहार सर्किल से संपर्क कर स्कूल परिसर में डाक घर खोलने का अनुरोध किया है। कई और स्कूलों ने भी डाक विभाग से संपर्क कर डाकघर खोलने के लिए संपर्क किया है। कॉलेज और स्कूली बच्चों को डाक विभाग के कार्यों की जानकारी मिले, डाकघर के स्कीम को जानने के साथ डाक टिकट संग्राहक बने, इसके लिए यह सुविधा शुरू की जाएगी। इससे स्कूल और कॉलेज स्तर पर ही डाकघर के काम को छात्र समझ पाएंगे। प्रतियोगिताओं के माध्यम से गतिविधि होगी डाकघर खोले जाने के अलावा छात...