लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बिरजू महाराज कथक संस्थान की कार्यकारी परिषद एवं सामान्य परिषद की बैठक बुधवार को हुई। संस्थान की अध्यक्ष डा. कुमकुम धर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में संस्थान के उद्देश्यों का पालन करते हुए नामित सदस्यों के गृह जनपद एवं कार्यक्षेत्रों में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा जनपदों में हुई कार्यशालाओं की प्रशंसा की गई और संस्थान को अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यशाला कराने पर सहमति व्यक्त की गई। साथ्ज्ञ ही माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा महाविद्यालयों में संगीत शिक्षा के संरक्षण एवं संर्वधन पर विचार हुआ। जिसमें किया गया कि कॉलेजों में एमओयू के माध्यम से कथक की कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। जिस...