पटना, सितम्बर 24 -- कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 23 और 24 सितंबर 2025 को दो दिवसीय हिन्दी पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय ने की। समारोह के पहले दिन स्वरचित काव्यपाठ और भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और वक्तृत्व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर हिन्दी विभागीय भित्ति पत्रिका 'भारतेंदु भित्ति पत्रिका के तीसरे अंक का अनावरण भी किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश प्रसाद सिंह, विवि सीनेट सदस्य अजय यादव, प्रो. श्रीकांत सिंह, डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अजय आनंद, डॉ. इंदिरा प्रियदर्शिनी और डॉ. मनोज गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...