पटना, जनवरी 19 -- कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रधानाचार्य और शिक्षाविद प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय का निधन हो गया। उन्होंने 64 वर्ष, आठ महीने की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रो. राय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार की देर रात उनका निधन हो गया। प्रो. राय के असामयिक निधन से महाविद्यालय और शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम तारा धमौल समस्तीपुर में मंगलवार को किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को प्रो. राय के पार्थिव शरीर को कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लाया गया। यहां एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह, कुलसचिव प्रो. अबू बकर रिजवी, डीन प्रो. राजीव रंजन, पूर्व वर्सर प्रो. उमेश प...