भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) मामले में आईजी विवेक कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और सिटी डीएसपी-1 अजय चौधरी को अपने कार्यालय बुलाया था। दोनों अधिकारी से बीते दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र के साथ बर्बरता से पिटाई के मामले का रिव्यू किया। ताजा मामलों के अलावा बीते तीन वर्ष के अंतराल में कॉलेज कैंपस में जो भी घटना हुई उस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में भी आईजी ने जानकारी ली। बता दें कि बीते शुक्रवार को छात्रों का एक समुह आईजी से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की थी। आईजी ने बताया कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। कॉलेज प्रशासन से भी बात की गयी है। बार-बार कॉलेज में इस तरह की घटना से कॉलेज की छवि भ...