जमशेदपुर, जून 22 -- इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को झारखंड के अंगीभूत महाविद्यालयों से 12वीं की पढ़ाई को स्थानांतरित करने एवं 11वीं के नामांकन पर रोक के खिलाफ राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को विरोध स्वरूप ईमेल भेजे गए। यह अभियान सरकार के फैसले के खिलाफ छात्रों के चरणबद्ध आंदोलन का पहला कदम है। कोल्हान प्रमंडल के छात्रों ने ईमेल के माध्यम से स्पष्ट रूप से मांग की है कि जबतक पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाती, तबतक महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट के दाखिले जारी रखे जाएं। छात्र प्रतिनिधि शुभम झा ने कहा कि सरकार बिना सोचे-समझे और बिना समुचित ढांचागत तैयारी के जो कदम उठा रही है, उससे हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को विमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं की ओर से जिला मुख्यालय में जो ...