गिरडीह, जुलाई 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कॉलेजों से 11वीं पास छात्र-छात्राओं को वहीं से 12वीं की अनुमति राज्यपाल से मिलने पर अभाविप गिरिडीह के कार्यकताओं और श्री आर के महिला कॉलेज की छात्राओं ने खुशी जताई है। रविवार को झंडा मैदान में जमा होकर महिला कॉलेज की छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं राज्यपाल के प्रति आभार भी प्रकट किया। बता दें कि शनिवार को राज्यपाल सचिवालय से पत्र जारी किया गया है। जिसमें कॉलेज से ही बारहवीं की पढ़ाई जारी रखने आदेश आया है। इसीकी खुशी में रविवार को छात्र-छात्राओं और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई। अभाविप के उज्जवल तिवारी ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के प्रति का...