धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के छह अंगीभूत कॉलेजों से 12 प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में शिफ्ट होने वाले 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर दी है। जैक ने स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित छात्रों के पूर्व पंजीयन का स्थानांतरण नवसंस्थान से किए जाने का दायित्व जैक होगा। इस मद में कोई भी शुल्क परिषद की ओर से नहीं लिया जाएगा। डीईओ एवं नोडल पदाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इन नामांकित होनेवाले छात्र-छात्राओं से नवसंस्थान की ओर से कोई अवैधानिक शुल्क न वसूला जाए। बताते चलें कि छह अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की शिफ्टिंग जिले के विभिन्न 12 प्लस टू स्कूलों समेत इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। जैक ने कहा है कि 11वीं या 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का...