धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि 26 दिसंबर को शहर के न्यू टाउन हॉल में विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह होगा। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। 220 टॉपरों समेत पीएचडी अवार्डी को डिग्री प्रदान की जाएगी। डिग्री प्राप्त करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेजों व पीजी विभाग में भी डिग्री वितरण कार्यक्रम होगा। कॉलेजों में समारोह का आयोजन कर डिग्री बांटी जाएगी। इससे कॉलेजों में बेहतर माहौल बनेगा। कुलपति ने यह बातें बुधवार को विवि में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। गुरुवार को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल होगा। बताते चलें कि 74,351 पासआउट छात्रों में से 67,560 यूजी के छात्र-छात्राएं हैं। इनमें से 220 टॉपरों को डिग्री दी जा रही है। टॉपरों में बेटियों ने बेटों को पीछे...