लखनऊ, अक्टूबर 27 -- विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति पर राजभवन सख्त हो गया है। बीते दिनों विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में 75 प्रतिशत उपस्थिति पर सख्ती किए जाने के निर्देश आदेश दिए गए थे। अब उच्च शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों की उपस्थिति पर सख्ती के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था करनी होगी। अभी सिर्फ कागज पर ही मनमाने ढंग से उपस्थिति दर्ज होती है। जिसका कई बार रिकार्ड तक नहीं रहता। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की बॉयोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था है लेकिन अभी छात्रों के लिए ऐसी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई। यही कारण है कि प्रदेश में ज्यादातर राज्य विश्वविद्यालय व सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षक अपनी कक्षा में एक कागज पर उपस्थिति दर्ज करते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस...