मेरठ, सितम्बर 13 -- चौधरी चरण सिंह विवि ने संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में बीए, बीकॉम, बीएससी एवं बीएससी एजी प्रथम वर्ष में 33 फीसदी सीट बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। सीट केवल उन्हीं कॉलेजों में बढ़ेंगी जहां पहले से आवंटित सीटें भर चुकी होंगी। सभी कॉलेजों पर उक्त पाठ्यक्रम में सीट बढ़ोतरी का निर्णय समान रूप से लागू नहीं होगा। कॉलेजों को कारण बताते हुए सीट बढ़ोतरी का प्रस्ताव देना होगा। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय हुआ। विवि ने 13 छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने और 37वें दीक्षांत समारोह में 246 मेधावियों को पदक देने पर भी मुहर लगाई। समारोह में एक-एक छात्र को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, दो किसान ट्रस्ट प्रदत्त पदक, 63 मेधावियों को प्रा...