मेरठ, मार्च 6 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध मेरठ मंडल के कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो जाएंगी। 21 अप्रैल तक इन परीक्षाओं में ढाई लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र और केंद्र अगले हफ्ते तक जारी हो जाएंगे। विश्वविद्यालय में पहली बार तीन के बजाय दो पालियों में पेपर होंगे और यह अप्रैल में संपन्न हो जाएंगे। दो पाली में पेपर होने से कॉलेजों में सम सेमेस्टर की कक्षाएं जारी रहने की उम्मीद बढ़ गई है। विश्वविद्यालय के अनुसार वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम पहले ही वेबसाइट पर जारी हो चुका है और अभी इसमें कोई बदलाव नहीं है। ऐसे में छात्र सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर किसी भी दावे पर एकाएक भरोसा ना करें। छात्र विश्वविद्य...