मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कॉलेजों में छह विषयों में नामांकन के लिए बनी पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक गुरुवार को बीआरएबीयू में हुई। बैठक में कॉलेजों में सीटों की संख्या पर चर्चा की गई। कमेटी हिस्ट्री, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, होमसाइंस, भूगोल और जूलॉजी में सीटों की संख्या को देखेगी। कमेटी अंगीभूत कॉलेज से लेकर संबद्ध कॉलेजों तक में सीटों की संख्या का निर्धारण करेगी। सूत्रों ने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों में नॉन प्रैक्टिकल विषयों में 256 और प्रैक्टिकल विषयों में 196 सीटें रह सकती हैं। संबद्ध कॉलेजों में इसी तरह से सीटें तय की जायेंगी। अंगीभूत कॉलेज से कम संबद्ध कॉलेजों में सीटें रहेंगी। बैठक में तय किया गया कि जो कॉलेज सीट बढ़ाने का आवेदन देंगे, उनकी सीट बढ़ाई जा सकती है। बैठक शुक्रवार को फिर होगी और कमेटी सीट निर्धारण प...