दुमका, जुलाई 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी नव-निर्मित डिग्री, महिला और मॉडल कॉलेजों में इस सत्र से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के लगभग सभी विषयों में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। पूर्व में इन कॉलेजों में तीनों स्ट्रीम के कुछ चयनित विषयों की ही पढ़ाई होती थी, लेकिन हाल ही में सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बहुविषयक दृष्टिकोण को लागू करने के तहत विश्वविद्यालय को सभी विषयों में पढ़ाई शुरू करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इस निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय ने इस सत्र से सभी 14 नव-निर्मित डिग्री, मॉडल और महिला कॉलेजों में सभी विषयों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नामांकन प्रारंभ होते ही छात्रों की ओर से कई विषयों में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आए। इसके बाद संबंधित...