गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के कॉलेजों में स्नातक परीक्षा को लेकर केंद्रों पर शिक्षक मोबाइल नहीं रख सकेंगे। सोमवार को कॉलेजो में री-अपीयर और नियमित परीक्षाएं एक साथ दो शिफ्टों में हुई। इसमें सुबह सत्र में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा शाम सत्र में कॉमर्स विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के प्रवेश पत्र जांच करने के बाद कॉलेज में जाने दिया गया। सेक्टर-14 के महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक ने परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वह स्वयं भी अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और न हीं उनका प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हो रही है। उन्हो...