नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के संबद्ध कॉलेजों में मंगलवार से स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी, बीकॉम) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार कॉलेज अपने स्तर से ही मेरिट लिस्ट तैयार कर विद्यार्थियों को प्रवेश देंगे। जिले में विश्वविद्यालय के संबद्ध तीन राजकीय, एक अर्द्ध राजकीय समेत 20 संबद्ध कॉलेज है। राजकीय कॉलेज में सेक्टर-39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कु. मायावती बालिका डिग्री कॉलेज और शांति देवी राजकीय कॉलेज, जेवर शामिल है। वहीं, अर्द्ध राजकीय सम्राट मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश के लिए विद्यार्थी अधिक संख्या में आवेदन करते हैं। सभी कॉलेजों में मंगलवार से बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो ज...