मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कॉलेजों में सीटों के निर्धारण के लिए बीआरएबीयू में बनी पांच सदस्यीय कमेटी सिर्फ बैठक-बैठक खेल रही है। लगातार दो दिन की बैठक में कमेटी के सदस्य कॉलेजों में सीट का निर्धारण नहीं कर सके। शनिवार को यह कमेटी फिर सीट तय करने के लिए बैठेगी। नामांकन समिति की बैठक में सभी कॉलेजों में एक समान सीट करने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी का काम था कि छह विषयों में सीटें तय हों। इसके लिए पिछले दो साल में सभी कॉलेजों में इन छह विषयों में कितने नामांकन हुए, इसकी गणना की जानी थी। दो दिन से हो रही बैठक में सीटों की गणना ही पूरी नहीं हो सकी। यह कमेटी जब तक रिपोर्ट नहीं देगी, स्नताक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जायेगी। स्नातक में 1 लाख 59 हजार छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन...