नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- -कुलपति ने कम से कम राउंड में सीटों के बेहतर आवंटन के लिए कालेजों को सीट मैट्रिक्स पर फिर से विचार करने की सलाह दी - कुलपति ने कहा रिक्त सीटों के बाद भी कोई भी कोर्स बंद नहीं करेगा डीयू -एससी,एसटी ओबीसी टीचर्स फोरम के अध्यक्ष डा.हंसराज सुमन का कहना है कि पूर्व की भांति होता आरक्षित वर्ग का दाखिला तो सीटें नहीं होती खाली नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी में बाद रिक्त सीटों की संख्या बढ़ने पर आलोचना के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने बयान जारी कर कहा है कि डीयू के कुछ कॉलेजों में स्नातक प्रोग्रामों में खाली सीटों को लेकर कुलपति ने स्पष्ट किया कि यह सीयूईटी के कारण नहीं है। यही नहीं कुलपति ने यह भी कहा कि दाखिला कम होने के कारण किसी भी पाठ्यक्रम को बंद नहीं किया जाएगा। सीयूईटी आने के...