भागलपुर, मार्च 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारत के संविधान का 75वां वर्षगांठ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूबे के सभी कॉलेजों में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर 25 नवंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने राज्य के सभी कुलपति को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर एक कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि समय से कार्यक्रम आयोजित किए जा सके। यह कार्यक्रम चार स्तंभों पर क्रेंद्रित करने को कहा गया है। इसमें संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण एवं संविधान की महिमा का उत्सव शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...